Wednesday, April 24, 2019

रोहित शेखर हत्याकांडः पुलिस ने कहा, पत्नी ने स्वीकार किया गुनाह

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नारायण दत्त त्रिपाठी के बेटे रोहित शेखर की रहस्यमयी मौत की गुत्थी सुलझा लेने का दावा किया है.

पुलिस ने रोहित शेखर की हत्या के आरोप में उनकी पत्नी अपूर्वा शुक्ला तिवारी को गिरफ़्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, "पूछताछ में अपूर्वा ने अपना गुनाह क़बूल कर लिया है."

40 साल के रोहित शेखर की 15-16 अप्रैल की दरमियानी रात को रहस्यमय तरीके से दिल्ली के डिफ़ेंस कॉलोनी स्थित उनके आवास पर ही मौत हो गई थी.

शेखर के डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास में लगे नौ सीसीटीवी कैमरों की जांच से भी पता चला है कि जिस रात शेखर की मौत हुई, उस रात किसी भी बाहरी व्यक्ति के घर के अंदर दाखिल होने के संकेत नहीं मिले हैं.

पुलिस को शक है कि शेखर की नींद की हालत का फायदा उठाकर ही उनकी हत्या की गई. पोस्ट मॉर्टम की रिपोर्ट में भी इस बात का पता चला है कि उनकी मौत दम घुटने की वजह से हुई है.

पुलिस के मुताबिक, "मेडिकल रिपोर्ट से पता चला है कि रोहित शेखर नींद की गोली लेने के आदी थे और घटना की रात वो शराब के नशे में भी थे, इससे लगता है कि वो हत्यारे का प्रतिरोध नहीं कर पाए."

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक रोहित शेखर की माँ उज्ज्वला शर्मा ने पुलिस को दिए बयान में एनडी तिवारी के निजी सचिव रह चुके एक व्यक्ति की भूमिका पर संदेह जताया था.

हालांकि जांच के दौरान शेखर की मां उज्ज्वला शर्मा ने पुलिस को दिए गए अपने बयान में ये आरोप भी लगाया है कि शेखर और उनकी पत्नी के बीच रिश्ते खराब चल रहे थे. उन्होंने संपत्ति विवाद की तरफ भी इशारा किया है.

'द टाइम्स ऑफ़ इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक़ चुनाव आयोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी फ़िल्म की रिलीज़ रोकने के अपने फ़ैसले पर बरक़रार है.

इस फ़िल्म की रिलीज़ पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है.

चुनाव आयोग ने फ़िल्म देखने के बाद कहा है कि फ़िल्म का चुनावों के बाद रिलीज़ होना ही सही है.

चुनाव आयोग ने कहा है कि 19 मई से पहले फ़िल्म रिलीज़ करने से चुनावी संतुलन एक पार्टी की ओर झुक जाएगा.

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ भारत ने श्रीलंका में हुए हमलों से पहले तीन ख़ुफ़िया अलर्ट श्रीलंका को भेजे थे.

इन हमलों में 321 लोगों की मौत हो गई और 500 से अधिक घायल हो गए. भारत ने पहला अलर्ट 4 अुप्रैल को भेजा था.

भारत ने श्रीलंका को बताया था कि चर्चों के अलावा भारतीय उच्चायोग पर भी हमला हो सकता है.

भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी को सबसे पहले दिसंबर 2018 में नेशनल तौहीद जमात के बारे में पता चला था.

इस्लामिक स्टेट के कोयमबटूर माड्यूल की जांच के दौरान एनआईए को मौलवी जहरान बिन हाशिम के बारे में पता चला था.

द हिंदू की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत ईरान से तेल ख़रीदना बंद कर सकता है.

तेल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को कहा है कि भारत ईरान के अलावा अन्य देशों से तेल आयात बढ़ाने पर काम कर रहा है.

अमरीका ने सोमवार को कहा था कि वो ईरान के तेल ख़रीद पर भारत और अन्य देशों को दी गई छूट को ख़त्म कर रहा है.

नवभारत टाइम्स ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से साक्षात्कार प्रकाशित किया है.

एक सवाल के जबाव में अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि अब गठबंधन की कोई संभावना नहीं है.

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सीटों के लिए अपने-अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यदि कांग्रेस के साथ हरियाणा में गठबंधन होता तो बीजेपी आठ सीटें हारती.

Thursday, April 18, 2019

台湾聚焦:两岸军事较量和美中暗中较劲

中国解放军军机周一(15日)中午,在台湾附近进行远海长航训练,台湾军队一度派出F16军机紧急升空拦截。而一天前,美国国务院批准一项对台湾的军事销售方案,费用约5亿美元。有学者指出,此举是美国刻意与台湾拉近关系,以免遭中国抢走两岸关系的话与权。至於台湾于今年2月向美方提出另一项采购F16V战机要求,美方将会在7月回覆是否同意。

“来得及时”的军售
美国国防部国防安全合作署(DSCA)15日发布新闻稿指出,国务院决定批准对台5亿美元军售方案,其中包括机师培训及对F16战机的保养及后勤支援。军售案经过国务院批准后,已告知国会,国会同意,才能完成销售。这不同于今年二月,台湾向美国提出购买66架F-16战斗机以及坦克车之要求。特朗普政府将会在7月裁定是否同意这笔交易。

台湾总统蔡英文对该军售案表示期待,今天(16日)接受台湾媒体采访时她表示:“此军售来得及时”。她指出,该军售能强化空军飞行员的训练,甚至能拥有跟世界许多一流空军一样的品质,对国防相当重要。

就在军售案通过的前一天中午,中国解放军的轰6、歼11等多架战机,大规模到西太平洋上远航训练,对台湾的挑衅意味浓厚,据资料显示,这是中国军机自今年3月30日以来,第四次在台湾外围海域活动,中国军机3月31日一度跨越台海“中线”, 台湾方面当时对此举予以谴责,两岸紧张局势一度升级。

台湾国防部今天(16日)也公开表示,预计5月底汉光演习期间,在台湾东部海域进行联合实弹操演,针对性十足,不过是否模拟中国军机侵台操演,则不愿证实。

蔡英文也在16日再度批评中国军事行动对区域稳定、台海稳定都造成很大的破坏。她表示,破坏现状及台海稳定,都不是一个负责任大国该做的事,并强调:"国土主权一寸不让,我们的民主自由,永远坚实。"

针对该事件,大陆国台办16日回应表示,这是解放军年度计划内的正常安排,国台办并且抨击,指出民进党当局藉此误导台湾民众,挑动两岸对立,破坏台海和平稳定。

事实上,在美国国务院批准该军售案的前一天,美国在台协会举行了“台湾关系法40周年酒会”,美国前众议院议长莱恩(Paul Ryan)致词时,多次以"两个国家"来称台湾及美国,并且强调美国对于印太区域自由、开放、繁荣跟创新的期望,他表示:“我们希望其他国家能更像台湾”。

台湾角色

从4月10日美众院外委会通过《台湾保证法》并支持常态化对台军售,到高调庆祝"台湾关系法"及国务院通过五亿军售案,美国一再展现对台友好态度。台湾中兴大学国际政治研究所教授孙国祥分析,台湾在美国亚太战略中扮演重要角色,美国持续调整对中国的外交战略,其中一项策略就是提倡民主及人权价值,而台湾站在最前线,因为台湾离中国最近,受中国影响及渗透最严重,因此美国会想要持续拉近与台湾关系。

孙国祥向BBC中文表示,美国不断调整对中国的政策,因为中国的角色持续变化,过去美国希望中国是以“跟随者”国际贸易组织,但现在中国已经变为世界规则的制定者,因此美国急迫要调整对中国的外交战略,而台湾当然是考虑的要素之一。

台湾政治大学外交系副教授卢业中则认为,近期美台两方关系持续加温,突破过去台湾是中美两国角力筹码的迷思(误区)。他说,过去美国思考与台湾关系,都是放在美中的框架下,不过他认为,美国现在不单单把台湾当作牵制中国的工具,而是确切想和台湾关系更加紧密。

卢业中解释,中国对台湾持续施压,两岸关系紧张,因此美国必须强化与台湾的政治和军事联系。他说,美国关心的是两岸能否维持"现状",其中包括有意义的互动和两岸分治状态,但因为现在两岸互动停滞,因此美国会担心,"若不做任何反应,两岸现状未来会由北京定义,而不是像现在由美国定义。"

不过卢业中说,近期美国对台湾友善动作,是否只是象征性昙花一现,又或是有更实质的合作还有待观察。他对BBC中文:“这是放烟火式?还是可以长久不断为美台湾关系加温?”

肺炎疫情:英国首相父亲称“约翰逊差点为集体牺牲自己”

英国首相约翰逊的父亲表示,他的儿子已经离开重症监护病 唐宁街说, 色情性&肛交集合 因感染新冠病毒住院 色情性&肛交集合 并重症监护的 色情性&肛交集合 首相约翰逊当 色情性&肛交集合 地时间12日中午出院。 色情性&肛交集合 此前, 色情性&肛交集合 约逊发表声明, 色情...